हाँ, वाज़िब है ज़िन्दगी तेरा सवाल भी बार बार, ये सब तो ज़िन्दा लम्हों की सिर्फ कतरन भर है, क्यों मुझे इक पल में ही पूरा लिबास ओढ़ना है.... ज़िन्दगी तेज़, बहुत तेज़ चली हो जैसे..... #जल्दबाज़ी #yqbaba #लिबास