Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हे हक है मुझ पर अपना हक जताने का मुझे जानू बाब

तुम्हे हक है
मुझ पर अपना हक जताने का
मुझे जानू बाबू शोना कह कर बुलाने का
मुझे किसी और के साथ देख चिढ़ जाने का
तुम्हे हक है।

जब भरोसा डगमगाए मुझे आजमाने का
मुझे अच्छा नहीं एक बेहतर इंसान बनाने का
कभी कभी मुझसे झगड़ा कर रूठ जाने का
तुम्हे हक है।

मेरा हाथ पकड़ ज़माने में चलने का
सिर्फ मेरे लिए घंटो संवरने का
मै देर से आऊ तो इंतजार करने का
तुम्हे हक है।

मुझे अपने राज बताने का
बस पांच मिनट में आती हूं कह कर
पूरा एक घंटा लगाने का
मिलने का वादा कर
उस वादे को भूल जाने का
तुम्हे हक है।

©सम्राटsachin #सम्राटSachin
#follow 
#tumhehakhai

#Music
तुम्हे हक है
मुझ पर अपना हक जताने का
मुझे जानू बाबू शोना कह कर बुलाने का
मुझे किसी और के साथ देख चिढ़ जाने का
तुम्हे हक है।

जब भरोसा डगमगाए मुझे आजमाने का
मुझे अच्छा नहीं एक बेहतर इंसान बनाने का
कभी कभी मुझसे झगड़ा कर रूठ जाने का
तुम्हे हक है।

मेरा हाथ पकड़ ज़माने में चलने का
सिर्फ मेरे लिए घंटो संवरने का
मै देर से आऊ तो इंतजार करने का
तुम्हे हक है।

मुझे अपने राज बताने का
बस पांच मिनट में आती हूं कह कर
पूरा एक घंटा लगाने का
मिलने का वादा कर
उस वादे को भूल जाने का
तुम्हे हक है।

©सम्राटsachin #सम्राटSachin
#follow 
#tumhehakhai

#Music