Written by Harshita ✍️✍️ #Jazzbaat तेरी नींद की आहों से मैं ख़ुद को, नींद की पनाह के हवाले नहीं कर पाती कंबख्त पलकें झुकें तो याद तेरी आती है, तेरी नज़रों मुझसे मिले तो मुझे वो तड़पती है। सुनो..तू जो हैं न जिंदगी हैं मेरी... और ये जो जिंदगी हैं न बन्दगी हैं तेरी... "मैं और मेरी वाली वो" Created by #abhishar #herhero #yqbaba #yqbhaijan #नींद #ख्वाब #YourQuoteAndMine Collaborating with Abhishar Ganguly