Nojoto: Largest Storytelling Platform

धुन एक धुल सी सवार है मानो जैसे कोई जीने को तैया

धुन  एक धुल सी सवार है 
मानो जैसे कोई जीने को तैयार है 

एक चाहतों का हौसला है 
जैसे मानो चिड़ियों का कोई घौसला है 
जो कुछ विखरा सा है फिर भी सुसझने को तैयार  हैं 

हवाओं के झोंकों से डरने वाला अब हाल नहीं है इसका
 ये धुन ऐसी चढ़ी है सिर पर कि सबकुछ बेहाल है dhun se swar hai
धुन  एक धुल सी सवार है 
मानो जैसे कोई जीने को तैयार है 

एक चाहतों का हौसला है 
जैसे मानो चिड़ियों का कोई घौसला है 
जो कुछ विखरा सा है फिर भी सुसझने को तैयार  हैं 

हवाओं के झोंकों से डरने वाला अब हाल नहीं है इसका
 ये धुन ऐसी चढ़ी है सिर पर कि सबकुछ बेहाल है dhun se swar hai