वो एक रिश्ता जिससे कोई रिश्ता नहीं..... एक रिश्ता जिसका कोई नाम नहीं...... वो बेनाम रिश्ता जिसके सिफत में सिर्फ सदाकत है......... वो अनजान रिश्ता की जिसमें न कुछ पाने की आरजू न कुछ खोने पर अदावत है....... साथ उसके जीने,मरने के, हाथों में हाथ डालें उम्र भर चलने के कसमे वादे नहीं है..... मगर उससे रूहे वफा निभाने के इरादे कम नहीं है....... उसके साथ रिश्ते में मैं बंध न पाई किसी बंधन में तो क्या,मन से मन का गठबंधन तो है....... "मेरा"और "उसका" "हम" होने के लिए फेरों की क्या जरूरत,बिन फेरे के भी "मै" और "वो" हम ही तो है........ झूठ कहती हूं मैं कि मुझे उसकी फिक्र नहीं...... कैसे बताऊं की एक अजनबी सा रिश्ता कितना खास है जिस रिश्ते का कोई नाम नहीं....... * सिफत -लक्षण विशेषता, गुण * सदाकत -सच्चाई * अदावत - शत्रुता @-Chanchal Chaturvedi #एक_रिश्ता #Chanchal_mann #Hindi #Nojoto #poem #Life #Life_experience #alonegirl