लगता है कुछ तो हुआ है ?? कागज़ की कीमत बढ़ी है रिश्ते बिगड़ने लगे हैं मां,बाप,भाई,दोस्त सब लड़ने लगे हैं लगता है कुछ तो हुआ है ?? हाल से पहले हालात पूछे जा रहे हैं नाम से पहले काम पूछे जा रहे हैं अपने हमसे दूर हो गए हैं सपने हमारे चूर हो गए हैं लगता है कुछ तो हुआ है ?? दिन आने जाने लगे हैं रातें डराने लगी हैं हँसते चेहरे रो जाते हैं रोते चेहरे हसाने लगे हैं लगता है कुछ तो हुआ है ?? ©Anjay kumar #bestshayri #jimmedarishayri #shayari #alone