ना झुका वो किसी के आगे, ना सजदे में झुका उसका सिर

ना झुका वो किसी के आगे,
ना सजदे में झुका उसका सिर कभी,
ग़ुरूर वो उसका कोई तोड़ ना पाया,
टूटा वो ग़ुरूर बस अपनी बेटी के आगे झूठे ग़ुरूर से नाता तोड़ा, जब बेटी बन बैठी उसका ग़ुरूर .. 
फिर तो झुका वो मंदिर मस्जिद में भी, जो पाया उसने ख़ुदा का ‘कोहिनूर’ 


भगवान किसी ना किसी बहाने झुकना सीखा ही देता है.. 
वो ‘झूठा’ ग़ुरूर भी तोड़ देता है.. 

#बेटी #पापा #ग़ुरूर #झुकना #yqbaba #yqdidi
ना झुका वो किसी के आगे,
ना सजदे में झुका उसका सिर कभी,
ग़ुरूर वो उसका कोई तोड़ ना पाया,
टूटा वो ग़ुरूर बस अपनी बेटी के आगे झूठे ग़ुरूर से नाता तोड़ा, जब बेटी बन बैठी उसका ग़ुरूर .. 
फिर तो झुका वो मंदिर मस्जिद में भी, जो पाया उसने ख़ुदा का ‘कोहिनूर’ 


भगवान किसी ना किसी बहाने झुकना सीखा ही देता है.. 
वो ‘झूठा’ ग़ुरूर भी तोड़ देता है.. 

#बेटी #पापा #ग़ुरूर #झुकना #yqbaba #yqdidi
drg4424164151970

Drg

New Creator