हर भय छू मंतर कर ज़रा तू मरा तो नहीं उठ लड़ जरा! कल जानेगा ये ज़माना तुझे.. आज अपनी राह पे आगे तू बढ़ जरा! ये शोर आसमां का ये थिरकती बिजलियां... खुद मान इन्द्र इन हवाओं पे चढ़ ज़रा। तू नींव है नए कल की तेरे... अपनी चुनौतियों से अब लड़ ज़रा!! #LoveOrFear #Motivational#poetry