बढ़ते अत्याचार आजकल इस धरती पर जोरो से अत्याचार बढ़ रहा है रिश्तों का कत्ल हो रहा है लोग धनवान बनने के चक्कर में किसी भी हद तक गिर रहें हैं रिश्ते कलंकित हो रहे हैं परिवारों में फूट पड़ रही है इसका कहीं न कहीं ताल्लुक़ बेरोजगारी से है आजकल हम देखते हैं मंहगाई इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है जिससे लोग खाने की वस्तुएँ नहीं जुटा पा रहे हैं तो वह छोटे छोटे जीव मारकर कहा रहें हैं वो जाने अनजाने में अत्याचार कर रहें हैं धरती पर पाप बढ़ रहा है #कोराकाग़ज़ #रमज़ान_कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #kkr2021