लोभ का, क्रोध का, ईर्ष्या का, रंग उतर जाएं । मेरी रब से दुआ है ये कि इस होली पर सबके जीवन में प्रेम का रंग चढ़ जाएं । अजी ना किसी से शत्रुता ना किसी के दिल में प्रेम का अभाव हो । हर तरफ खुशियों के रंग बरसे और सबके मन में प्रेम का ही प्रभाव हो ।। (नोजोटो परिवार को मेरे तरफ से होली की ढेर सारी शुभकामनाएं.) writer by; Anit kumar ✍️ #poem#Happy_holi_Everyone #NojotoHindi#NojotoNews