Nojoto: Largest Storytelling Platform

White जरूरी हो गया था... सब कुछ जानते हुए भी अंजान

White जरूरी हो गया था...
सब कुछ जानते हुए भी अंजान बने रहना....
क्योंकि मुझे लोगों ने उस वक़्त तोड़ा.. 
जब मेरे पास खोने के लिए 
ज़िस्म में चल रही कुछ साँसे थी...
 और मै टूट भी गयी...
पर साँसों ने हिम्मत न हारी 
और आज सब कुछ ठीक होने लगा...
बस मन में एक बात ठान ली मैनें
 कि चाहे कुछ भी हो जाए 
मेरी ख़ुशी सिर्फ़ मेरी हैं और मेरा दुःख सिर्फ़ मेरा... 
मुझे किसी भी परिस्थिति में
 किसी का सहारा नहीं बनाना 
और ना किसी का सहारा लेना
मुझे उन लोगों की ख़ुशी में कभी शामिल नहीं होना हैं 
जो लोग मुझपर हँस कर 
अपना दुःख बता कर चले गए.... 
बस दुआ हैं....भगवान से कि... 
उन लोगों को कभी दुःख ना दे
 जिन लोगों ने मेरा दुःख देखे नहीं... 
फ़िर भी मेरे रोने से उन्हें तकलीफ़ हुई... 
जो मेरा दुःख जाने बिना
 मेरे आँसुओं को देख मेरे साथ खड़े रहे

©Sonu Goyal #GoodMorning  R Ojha  Anshu writer  DZ  Ƈђɇҭnᴀ Ðuвєɏ
White जरूरी हो गया था...
सब कुछ जानते हुए भी अंजान बने रहना....
क्योंकि मुझे लोगों ने उस वक़्त तोड़ा.. 
जब मेरे पास खोने के लिए 
ज़िस्म में चल रही कुछ साँसे थी...
 और मै टूट भी गयी...
पर साँसों ने हिम्मत न हारी 
और आज सब कुछ ठीक होने लगा...
बस मन में एक बात ठान ली मैनें
 कि चाहे कुछ भी हो जाए 
मेरी ख़ुशी सिर्फ़ मेरी हैं और मेरा दुःख सिर्फ़ मेरा... 
मुझे किसी भी परिस्थिति में
 किसी का सहारा नहीं बनाना 
और ना किसी का सहारा लेना
मुझे उन लोगों की ख़ुशी में कभी शामिल नहीं होना हैं 
जो लोग मुझपर हँस कर 
अपना दुःख बता कर चले गए.... 
बस दुआ हैं....भगवान से कि... 
उन लोगों को कभी दुःख ना दे
 जिन लोगों ने मेरा दुःख देखे नहीं... 
फ़िर भी मेरे रोने से उन्हें तकलीफ़ हुई... 
जो मेरा दुःख जाने बिना
 मेरे आँसुओं को देख मेरे साथ खड़े रहे

©Sonu Goyal #GoodMorning  R Ojha  Anshu writer  DZ  Ƈђɇҭnᴀ Ðuвєɏ
sidhdh5423244300493

Sonu Goyal

Gold Star
Super Creator
streak icon1