पहले उसका मेरी जिंदगी में आना भी जरूरी था... मुझसे बात करनी और मुझे गले लगाना भी जरूरी था... मेरी हर खुशी में मेरे साथ हस्ती थी वो और मेरे हर गम को खुद का समझ उसमें डूब जाना भी जरूरी था... मुझे तो रूठना नहीं आता था उसके सामने पर जब वो रूठती तो मेरा मनाना भी जरूरी था... जब वो पास थी तो बहुत खूबसूरत थी मेरी जिंदगी पर कुछ माजबूरियों के चलते उसका मेरी जिंदगी से बिछड़ जाना भी जरूरी था..... #Dkk✍️✍️ #Dreams#उसका_बिछड़_जाना_भी_जरूरी_था_शायरी_David✍️✍️