Nojoto: Largest Storytelling Platform

होली बोले तो बरसाना कि... "तुम बरसाना की मान हो "

होली बोले तो बरसाना कि...

"तुम बरसाना की मान हो "राधे",
तुम कान्हा के दिल की शान हो "राधे"
लाखों गोपियों के बीच हैं "कान्हा",
मगर उनका दिल ढूंढें अपना मीत "राधे",
जीवनसाथी ना होकर भी अटुट बन्धन हैं ऐसा,
कान्हा बोलें हम हैं आधे तेरे बिन मेरे "राधे"..!

©Kumud Dhiraj kumar
  #holihai #बरसाना #राधे #कान्हा