ऐसी लागि लगन कि मीरा होय कृष्ण की भक्ति में बावरी, राणा ने मीरा को पिलाया विष का प्याला, विष पिकर भी वो थी मुस्काई, महलों की रानी थी फिर भी कृष्ण के लिए वो जोगन कहलायी ऐसी लागि लगन कृष्णा से कि ये प्रीत छुटे ना छुट पायी कृष्ण-मीरा के भक्तिन प्रेम की रीति सदियों से कहानियों में चली आई।। ek Koshish Krishna-meera ke bhaktin aur pavitra Prem ke liye..