Nojoto: Largest Storytelling Platform

a-person-standing-on-a-beach-at-sunset कर रहे हैं

a-person-standing-on-a-beach-at-sunset कर रहे हैं तेरे आने का इंतज़ार हम आज भी
दिल में जल रहा है तेरी मोहब्बत का दीया आज भी।
तेरी यादों के साये में बसर होती हैं रातें,
ख्वाबों में सजाते हैं हम तेरा प्यार आज भी।

बह रही है हवा में तेरी खुशबू आज भी,
धड़कनों में गूंजता है तेरा नाम आज भी।
टूट कर चाहा था तुझे पहले ही दिन से,
उसी चाहत में हम रहते हैं गुम आज भी।

चले आओ कि ये दिल अब तड़पता है बेहद,
तेरे बिना ये जहां लगता है वीरान आज भी।
सजदा करते हैं तेरी राहों में उम्मीद लिए,
कि शायद तू आएगा मेरे पास आज भी।

©Poonam Suyal #इंतज़ार 
#poem 
#kavita 
#nojotohindi 
#nojotowriters 
#Nojoto
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset कर रहे हैं तेरे आने का इंतज़ार हम आज भी
दिल में जल रहा है तेरी मोहब्बत का दीया आज भी।
तेरी यादों के साये में बसर होती हैं रातें,
ख्वाबों में सजाते हैं हम तेरा प्यार आज भी।

बह रही है हवा में तेरी खुशबू आज भी,
धड़कनों में गूंजता है तेरा नाम आज भी।
टूट कर चाहा था तुझे पहले ही दिन से,
उसी चाहत में हम रहते हैं गुम आज भी।

चले आओ कि ये दिल अब तड़पता है बेहद,
तेरे बिना ये जहां लगता है वीरान आज भी।
सजदा करते हैं तेरी राहों में उम्मीद लिए,
कि शायद तू आएगा मेरे पास आज भी।

©Poonam Suyal #इंतज़ार 
#poem 
#kavita 
#nojotohindi 
#nojotowriters 
#Nojoto
poonamsuyal2290

Poonam Suyal

Bronze Star
Growing Creator