दोनोंं को ज़िद प्यारी थी, न जाने कैसी बेकरारी थी..... एक को साथ निभाना था, दूजे को छोड़कर जाना था..... दोनों ज़िद पर अड़े रहे, इक-दूजे से मुँह फ़ेर कर खड़े रहे..... दोनोंं को ज़िद प्यारी थी, न जाने कैसी बेकरारी थी..... #Both#Insist#Lovely#Leave#Face#Stay......