Nojoto: Largest Storytelling Platform

अब तू ही बता मुझे ऐ चंदा, तुझ तक कैसे पहुंचू ऐ बंद

अब तू ही बता मुझे ऐ चंदा,
तुझ तक कैसे पहुंचू ऐ बंदा,
अब तुम ही कुछ बतला दो ना, 
ये शाम अकेली काटा कैसे तुमसे? 
इन अनगिनत तारों में खुदको जाना कैसे तुमने?
धरा -अम्बर की इस दूरी को नापा कैसे तुमने?
लिख दूं तुमको मैं इक प्रेम पात्ती ऐ चंदा।।
मुझको तनिक रास्ता दिखला दो ना चंदा,
ये घनघोर अंधियारा छांटा कैसे तुमने?
अपनी चाँदनी से दर्द बांटा कैसे तुमने?
खुदको खुदसे मिलना जाना कैसे तुमने? 
मुझको भी तनिक जीना सिखला दो ना चंदा।।
मिलन को आतुर तुमसे ये मन बावरा,, 
हमारे बीच की दीवार हटवा दो ना चंदा,
अब तुमसे मुहब्बत होने लगी है ऐ चंदा,
तेरी रौशनी भी आधी लगने लगा है ऐ चंदा,
बारिश की बूंदे भी अब भिगोने लगी है चंदा,
हिय की धड़कने भी यादों को पिरोने लगी है, 
कैसे पहुंचू मैं तुम तक ऐ चंदा, 
अब तुम ही कुछ बतला दो ना चंदा।।
मुहब्बत ही ताकत है खुदा की ये जान लो ना चंदा,
मुहब्बत ही नूर है रूह का ये मान लो ना चंदा,
मुझको अपनी जान बना लो ना चंदा, 
मुझको अपने आगोश में समा लो ना चंदा,
मुझको अपने हृदय की आवाज बना लो ना चंदा,
मुझको अपना इक गहरा राज बना लो ना चंदा,
इस जिंदगी की हर शाम तेरे नाम लिखने लगी हूँ, 
हृदय की दिवारों पर तेरा नाम लिखने लगी हूँ चंदा, 
अब तनिक रास्ता दिखला दो ना चंदा।।
दो ना मुझे एक मौका दुल्हन बन तुम्हारे घर आने का, 
सुहाग सेज पर अपनी मुहब्बत का हक जताने का,
भोर में नयन जगते ही तुम्हारे दीदार होने का,
अधरों को अधरों से मिलाने का, 
ऐ मेरे चंदा तुम्हारी बाहों में समाने का, 
हाँ बस "हम-तुम"बन जी भरकर जीने का। 

-Vimla Choudhary 
25/6/2021

©vks Siyag #Twowords 
#हम_तुम 
#IshqUnlimited 
#chaandsebaatein 
#lovelife 
#Feeling 
#nojotopoem❤️ 
#Nojotohindi
अब तू ही बता मुझे ऐ चंदा,
तुझ तक कैसे पहुंचू ऐ बंदा,
अब तुम ही कुछ बतला दो ना, 
ये शाम अकेली काटा कैसे तुमसे? 
इन अनगिनत तारों में खुदको जाना कैसे तुमने?
धरा -अम्बर की इस दूरी को नापा कैसे तुमने?
लिख दूं तुमको मैं इक प्रेम पात्ती ऐ चंदा।।
मुझको तनिक रास्ता दिखला दो ना चंदा,
ये घनघोर अंधियारा छांटा कैसे तुमने?
अपनी चाँदनी से दर्द बांटा कैसे तुमने?
खुदको खुदसे मिलना जाना कैसे तुमने? 
मुझको भी तनिक जीना सिखला दो ना चंदा।।
मिलन को आतुर तुमसे ये मन बावरा,, 
हमारे बीच की दीवार हटवा दो ना चंदा,
अब तुमसे मुहब्बत होने लगी है ऐ चंदा,
तेरी रौशनी भी आधी लगने लगा है ऐ चंदा,
बारिश की बूंदे भी अब भिगोने लगी है चंदा,
हिय की धड़कने भी यादों को पिरोने लगी है, 
कैसे पहुंचू मैं तुम तक ऐ चंदा, 
अब तुम ही कुछ बतला दो ना चंदा।।
मुहब्बत ही ताकत है खुदा की ये जान लो ना चंदा,
मुहब्बत ही नूर है रूह का ये मान लो ना चंदा,
मुझको अपनी जान बना लो ना चंदा, 
मुझको अपने आगोश में समा लो ना चंदा,
मुझको अपने हृदय की आवाज बना लो ना चंदा,
मुझको अपना इक गहरा राज बना लो ना चंदा,
इस जिंदगी की हर शाम तेरे नाम लिखने लगी हूँ, 
हृदय की दिवारों पर तेरा नाम लिखने लगी हूँ चंदा, 
अब तनिक रास्ता दिखला दो ना चंदा।।
दो ना मुझे एक मौका दुल्हन बन तुम्हारे घर आने का, 
सुहाग सेज पर अपनी मुहब्बत का हक जताने का,
भोर में नयन जगते ही तुम्हारे दीदार होने का,
अधरों को अधरों से मिलाने का, 
ऐ मेरे चंदा तुम्हारी बाहों में समाने का, 
हाँ बस "हम-तुम"बन जी भरकर जीने का। 

-Vimla Choudhary 
25/6/2021

©vks Siyag #Twowords 
#हम_तुम 
#IshqUnlimited 
#chaandsebaatein 
#lovelife 
#Feeling 
#nojotopoem❤️ 
#Nojotohindi
vkssiyag1555

vks Siyag

Silver Star
Growing Creator