,,, मैं सिगरेट क्यों पी रहा हूं ,,, यमराज नहीं आना चाहते फिर भी मैं बुला रहा हूं ,,, मुझे पता है कि यह मेरी जिंदगी छीन लेगी ,,, फिर क्यों मैं अपना जीवन बर्बाद कर रहा हूं ,, ना जाने कितनों के सपने छीनें इसने ,, इसके कारण कितने ही घर तबाह हो गए ,,, और ना जाने कितनों के परिवार बिखर गए ,,, फिर मैं क्यों इस नरक के रास्ते में चल रहा हूं ,,, गुड़िया एक सीख देती है ,,, अब तो इसे विराम दो ,,, अरे अब तुम सिगरेट छोड़ दो ,,, खुद भी अपना बचा हुआ जीवन खुश होकर जिओ ,, और अपनों को भी जीने दो।। ©manisha kumari regar gudiya #saynotosmoking