Nojoto: Largest Storytelling Platform

**इर्ष्या और जलन ** ये ऐसी दो भावनाएँ हैं जो हर

**इर्ष्या और  जलन **

ये ऐसी दो भावनाएँ हैं जो हर  मनुष्य  में  होती  हैं  होनी  भी  चाहिए  
**अगर  नकारात्मक भाव हो तो  ये पहले  व्यक्ति  का  नुक़सान  करती  है  और  साथ  ही  साथ  में  रहने  वाले  लोंगों  का जीवन  भी दूर्भर  हो जाता  है। **
**अगर  सकारात्मक भाव  में  हो तो सोने  पर  सुहागा  वाली  कहावत चरितार्थ  होती  है  अर्थात  जिस  चीज  से हमें  जलन औ  इर्ष्या है  उससे  बेहतर पाने  की  कोशिश  की  जाये 
बड़ी  रेखा  को छोटी  करने  के  लिए  उसे  मिटाकार छोटी  करने  के  बजाये उससे  बड़ी  रेखा  खींच  दो  रेखा  खुद  ब खुद  छोटी  हो जायेगी  
परीणाम : आपके  परिवार  और  आसपास के लोंगों  को आप  पर  गर्व  होगा  की एक बेहतर  इंसान  उनके  साथ  है 

गम तो हर  एक  के जीवन  का हिस्सा  है  मज़ा  तब  है  जब  अपने  किसी  अच्छे  कर्म  और सोच  से दूसरे  के जीवन  मे खुशी   के थोडे  पल  भी समा  जाये irshya aur jalan
#Relationship#lifechanger#motivational
**इर्ष्या और  जलन **

ये ऐसी दो भावनाएँ हैं जो हर  मनुष्य  में  होती  हैं  होनी  भी  चाहिए  
**अगर  नकारात्मक भाव हो तो  ये पहले  व्यक्ति  का  नुक़सान  करती  है  और  साथ  ही  साथ  में  रहने  वाले  लोंगों  का जीवन  भी दूर्भर  हो जाता  है। **
**अगर  सकारात्मक भाव  में  हो तो सोने  पर  सुहागा  वाली  कहावत चरितार्थ  होती  है  अर्थात  जिस  चीज  से हमें  जलन औ  इर्ष्या है  उससे  बेहतर पाने  की  कोशिश  की  जाये 
बड़ी  रेखा  को छोटी  करने  के  लिए  उसे  मिटाकार छोटी  करने  के  बजाये उससे  बड़ी  रेखा  खींच  दो  रेखा  खुद  ब खुद  छोटी  हो जायेगी  
परीणाम : आपके  परिवार  और  आसपास के लोंगों  को आप  पर  गर्व  होगा  की एक बेहतर  इंसान  उनके  साथ  है 

गम तो हर  एक  के जीवन  का हिस्सा  है  मज़ा  तब  है  जब  अपने  किसी  अच्छे  कर्म  और सोच  से दूसरे  के जीवन  मे खुशी   के थोडे  पल  भी समा  जाये irshya aur jalan
#Relationship#lifechanger#motivational