Nojoto: Largest Storytelling Platform

कैसे भला तुमने कह दिया, हममें कोई मेल नहीं, ये पथ

कैसे भला तुमने कह दिया,
हममें कोई मेल नहीं,
ये पथ है 'नेह' भरा,
दिमाग का खेल नहीं,
जब ह्रदय में हो प्रेम भरा,
तो कुछ और देखें नहीं,
भले ही तुम ठहरे साउथ पोल,
और मैं नार्थ पोल,
पर है अंग हैं एक धरती के,
मैं तुम्हारी सरगम और तुम गीत मेरे,
है मेल दिलों का प्रिये। 
 #drnehagoswami 
#shashisharma
#दिलों का मेल
#yourquotedidi 
#yourquote
कैसे भला तुमने कह दिया,
हममें कोई मेल नहीं,
ये पथ है 'नेह' भरा,
दिमाग का खेल नहीं,
जब ह्रदय में हो प्रेम भरा,
तो कुछ और देखें नहीं,
भले ही तुम ठहरे साउथ पोल,
और मैं नार्थ पोल,
पर है अंग हैं एक धरती के,
मैं तुम्हारी सरगम और तुम गीत मेरे,
है मेल दिलों का प्रिये। 
 #drnehagoswami 
#shashisharma
#दिलों का मेल
#yourquotedidi 
#yourquote