वो मकान जो पूरे शहर मे अकेला चमकता है, जिसकी दीवारें जिंदा है,जिसका पाख़ाना भी महकता है, काले लोग रहते है उस मकान के सफेद पर्दों के पीछे, वहाँ रहने की शर्त ही यह है कि कौन झूठ कह सकता है ? गुरूर तो उस मकान को बहुत है अपनी मौजूदगी पे, मालूम बस यह नहीं की तुफानों का मिजाज क्या कहता है, हर कमरा है दुश्मन हर कमरे का, मै हैरान हूँ कि फिर इस मकान मे कौन चैन से रहता है ।। #gazal #yqbaba #yqdidi #hindi #shayari #poetry #mansion #arrogance