इश्क का आइना टूटा पड़ा है, तेरे बिना ये दिल रूठा पड़ा है, मेहेसूस होता है तू सरेआम हरपेहर, तेरी सजदा मे आसिक तेरे दर पे खड़ा है। है दिल मेरा बेदाग कागज का एक टुकडा, तेरे नाम अब सनम ये खत लिख रहा है।। खयालात के रंग अब छूट है, अरमानों के पुल टूट रहा है, लकीरों में अब तुम्हे आंके हम हरपल, दीदार इश्क का तेरा करने लगा है। है दिल मेरा बेदाग कागज का एक टुकडा, तेरे नाम अब सनम ये खत लिख रहा है।। #midnightdiary #midnightpoems #haveasweetnight #lovequote #erotica