Nojoto: Largest Storytelling Platform

$$ जीवन को जो बोले मोल नहीं, एक पल सोचो फिर बोलो म

$$ जीवन को जो बोले मोल नहीं, एक पल सोचो फिर बोलो मोल नहीं बहुत अनमोल है, क्योंकि जिंदगी दुख और सुख का संगम है, जीवन में डूबते हुए सूरज से अंधेरा  तो उगते हुए सूरज से उजाला भी तो है ,सुख का आनंद तो जीवन के दुख से आंखें नम है, दुखों का कोई मोल नहीं,लेकिन सुख तो जीवन में अनमोल है, जीवन का कोई मोल नहीं फिर भी सबसे अनमोल है..।।
$$ @mit $$

©Amit Gorakhpuri
  #saathLovelife2023$$ @mit $$