हाथों की ये सिलवटे माथे की लकीरे, और चेहरे की झाइयां बढ़ती उम्र के पड़ाव की कुछ निशानियां, बयां करती है बहुत सी कहानियां कई तरह के अनुभव प्रेम और ममत्व का बड़ा ही अदभुत सा मिश्रण हो सके तो, थोड़ी सी सेवा कर बड़ों की चुका सको तो चुका दो ज्यादा ना सही थोड़ा सा ही इनका ऋण बड़ा ही अनमोल हैं इनका आशिर्वाद, मिटा देगा तुम्हारे सब विषाद।। #बढती #उम्र #नोजोटो।।