याद तो कर रहा हू पर याद नही आरा शक्ल तो याद है मगर वो जज्बात नही आरा, मुलाक़ातो कि महक तो है बीती बातों कि झलक तो है पर उन बातोंपर, मुलाक़ातोपर यकिन नही आरा याद तो कर रहा हू पर याद नही आरा ये आँखे कुछ जानी पहचानी है इन होठों पर तो कहावते पुरानी है पर इन होठों पर इन आँखों पर एतबार नही आरा याद तो कर रहा हू पर याद नही आरा #nojoto #nojotohindi