Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर घनी काली रात के बाद दिन आता हैं। सूरज आ कर काली

हर घनी काली रात के बाद दिन आता हैं।
सूरज आ कर काली घटा को खा जाता हैं।
धुल जाती हैं सारी अंधेरी रातें,
एक पंकज फिर खिल जाता हैं।
आ कर भोर का दीपक,
जीवन में उजाला कर जाता हैं।
फिर उन चहकती चिड़ियाओ का स्वर,
मेरे मन को प्रशान्त कर जाता है।

©Dr. sharma
  #sharmajikilekhni #motivate #Morning #yqdidi #yqbaba #Hindi #Self #Love