नौबहार बन कर आ गई हो, जैसे तुम दिल के आंगन में, इश्क के फुल खिले है, मेरे दिल के मंदिर में, आ गई है जैसे बहारों की रानी, रस बरसाने मेरे निरस जीवन में, हर तरफ छा गई है एक खुमारी, मन चहके जैसे यौवन में, हाँ बस रहना यूँ ही संग मेरे, झुटे न साथ अब ये इस जीवन में। #नौबहार #collabwith क़लम_ए_ हयात #क़लम_ए_हयात #जन्मदिन_Qeh22