उसकी हर कविता में सिर्फ मैं हूँ मेरा ही जिक्र, मेरी ही याद, मेरा ही इंतजार और मेरे ही लिए उसका प्यार पढूं नज्में उसकी तो लगता है उसके लिए कितनी खास हूँ मैं उसके लिए सबकुछ हूँ मैं सच ; उसके लिए अब उसका वजूद हूँ मैं उसका हर जवाब ,हर सवाल मेरे लिए उसका पहला इकरार पहला सा वो प्यार मेरे लिए उसका हर दिन , हर शाम हर पहर, हर दृश्य मेरे लिए उसकी हर कविता, हर छंद मेरे लिए ©Kajalife.... #Love#nzm #kajalife #Nojotowriter #27December