Nojoto: Largest Storytelling Platform

दुनिया भर की बातें की पर मन का भेद नही खोला मैंने

दुनिया भर की बातें की
पर 
मन का भेद नही खोला
मैंने देखा , उसको तकते 
मुड़ते हर इक चेहरे पे 
फिर मेरा मासूम सा मन 
टूटा तो बहुत 
कुछ न बोला
#मन टूट जाता है कभी कभी
#पगली लड़की की क़लम से 
#सबब बन जाते सबक बनने की क्या ज़ुरूरत थी सरकार
#पगली लड़की की क़लम से

©ashita pandey  बेबाक़ #lonely_quotes
दुनिया भर की बातें की
पर 
मन का भेद नही खोला
मैंने देखा , उसको तकते 
मुड़ते हर इक चेहरे पे 
फिर मेरा मासूम सा मन 
टूटा तो बहुत 
कुछ न बोला
#मन टूट जाता है कभी कभी
#पगली लड़की की क़लम से 
#सबब बन जाते सबक बनने की क्या ज़ुरूरत थी सरकार
#पगली लड़की की क़लम से

©ashita pandey  बेबाक़ #lonely_quotes