Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये जरूरी तो नहीं मैं उसे चाहती हूं इतना ही बहुत ह

ये जरूरी तो नहीं

मैं उसे चाहती हूं इतना ही बहुत है 
वो भी मुझे चाहे ये जरूरी तो नहीं
मुहब्बत में एहसास एक जैसे हो 
ये जरूरी तो नहीं
बातें तो होती ही रहती है पर 
बातें मुहब्बत भरी हो ये जरूरी तो नहीं
उसकी हर अदा पर हमें प्यार आता है 
उसके दिल में भी यही जज्बात हो
ये जरूरी तो नहीं
वो लाखों में एक है मेरे लिए 
मैं भी उसके लिए खास बनू ये जरूरी तो नहीं 
वो मेरी जिंदगी है उसकी सांसो में भी मेरा नाम आए
ये जरूरी तो नहीं
वक्त वो भी आएगा एक दिन
मैं अपनी मुहब्बत का इजहार करूंगी
शायद वो वक्त आखरी हो
खुद के लिए भी वक्त नहीं जिसके पास 
मेरे लिए उस वक्त उसके पास वक्त हो ये जरूरी तो नहीं

©Pushpa Rai
  #बेपनाह_इश्क 
#सिर्फ_तुम