Alone आज अल्फाजों में क्या बयां करूं मैं। सबकुछ अधूरा अधूरा सा लगता है। इस कदर टूटा हूं की रास्ते भी टूटा टूटा सा लगता है। सभी अनजान से लगते हैं इस जहां में, जानने वाले भी आजकल अनजान सा लगते हैं। खामोशी और लाचारी सी हो गई है ज़िन्दगी, अंधेरा और गुमनाम से भरा है ज़िन्दगी । क्या करूं बयां आज अल्फाजों में सब अधूरा अधूरा सा लगता है। #nojoto #nojoto_team #shayari #shyarana #shyari_dil_se #dil_ki_baat #shyare_e_mahfil