15 अगस्त और 26 जनवरी ,दो ऐसे दिन जब हम सब राजनीति की बेड़ियों ,जाति, धर्म की पराकाष्ठा से परे हो जाते है । सब के मन में शहीदों के लिए सम्मान होता है और 364 दिन तक उनको याद ना करने का पूर्ण विराम होता हैं । क्या ये मुमकिन नही की हम पूरे साल हिंदुस्तानी बने रहे ? क्या ये मुमकिन नही की हम पार्टी के झंडे को महत्व ना देकर तिरंगे को महत्व दे ? क्या ये मुमकिन नही की जाति, धर्म में ना बटते हुए एकीकृत होकर रहे ? मुमकिन है ,जब राजनीति का चश्मा आंखों से उतरे । Happy Republic Day 🇮🇳 Vande maatram . Happy Republic Day🇮🇳 #yqbaba #yqdidi #india #republicday #aazadi #herosofindia