पत्थर दिल हमसफ़र ------------------------- वो चाहतों को मेरी आज़ार कर गया ख़्वाहिशों को जैसे बाज़ार कर गया वह जो पत्थर दिल हमसफ़र था-02 मेरी ज़िन्दगी को ख़ार कर गया दिल के ज़ज़्बातों को बेज़ार कर गया मन के एहसासों को बे-दार कर गया मासूम ख़यालों पे कैंची चला रहा था बनके फ़रिश्ता यारो बे-दाद कर गया इश्क़ जाने क्या है?समझ में न आया! जिसको भी दिल ने चाहा-02 उसने बड़ा सताया। अपना बनाके हमदम-02 हर बार आजमाया-02 पत्थर दिल हमसफ़र ------------------------- वो चाहतों को मेरी आज़ार कर गया ख़्वाहिशों को जैसे बाज़ार कर गया वह जो पत्थर दिल हमसफ़र था-02 मेरी ज़िन्दगी को ख़ार कर गया दिल के ज़ज़्बातों को बेज़ार कर गया