Nojoto: Largest Storytelling Platform

मायूसी से नहीं शादमानी से रहा जाए,आइए फिर से हयात

मायूसी से नहीं शादमानी से रहा जाए,आइए 
फिर से हयात को जिंदादिली से जिया जाए//१

मुद्दतों पहले जिस काशाना में वो रहा करते थे,
चलिए उसी दरवाजे पे,फिर से दस्तक दिया जाए//२

जिन दरीचो से मुझे वो निहारा करते थे,चलिए 
उन्ही दरीचो को फिर से संवारा किया जाए//३
               
फिलहाल मुअत्तर है,अभी तक वो कुंचाए काशाना 
चलिए उसी खुशबू को इस रूह में उतारा जाए//४

इप्तेदाए सफरे़-हयात मेरे ज़ेरे-लब रह गई थी जो बात
चलिए आज वो फिरसे इज़हारे़ इश्क में सुनाया जाए//५

इससे पहले कि रोजे मेंहशर हो और कजा ए इलाही हो,बाद
मेरे वो क्या कहेंगे मेरे लिए,चलकर आज उनको कुछ बताया जाए//६

कह कर गये थे,वक्ते-नज़अ जरूर आएंगे,चलिए
आज उनका ये वादा उन्हें याद दिलाया जाए//७

शमा चंद हयात के लम्हात  की गुजर और बाकी है,अब 
चलिए आज पुरखुलूसी से  उनको जी भर कर देखा जाए//८                      shamawritesBrebaak

©shamawritesBebaak_शमीम अख्तर #Nojotostreak मायूसी से नहीं शादमानी से रहा जाए,आइए फिर से हयात को जिंदादिली से जिया जाए//१

मुद्दतों पहले जिस काशाना में वो रहा करते थे,चलिए उसी दरवाजे पे,फिर से दस्तक दिया जाए//२

जिन दरीचो से मुझे वो निहारा करते थे,चलिए उन्ही दरीचो को फिर से संवार दिया जाए//३

फिलहाल मुअत्तर है,अभी तक वो कुंचाए काशाना 
चलिए उसी खुशबू को इस रूह में उतारा जाए//४

#NojotoStreak मायूसी से नहीं शादमानी से रहा जाए,आइए फिर से हयात को जिंदादिली से जिया जाए//१ मुद्दतों पहले जिस काशाना में वो रहा करते थे,चलिए उसी दरवाजे पे,फिर से दस्तक दिया जाए//२ जिन दरीचो से मुझे वो निहारा करते थे,चलिए उन्ही दरीचो को फिर से संवार दिया जाए//३ फिलहाल मुअत्तर है,अभी तक वो कुंचाए काशाना चलिए उसी खुशबू को इस रूह में उतारा जाए//४ #Silence #Trending #nojotohindi #nojotonews #nojotoenglush #folliwing #shamawritesBrebaak

3,313 Views