Love Shayari in Hindi ख्वाइशें... ना ही मैं तेरा हूँ...और न ही तुझ में खोया हूँ है चाहता जरूर हूँ की तुझ में खो जाऊं .. तेरी चाहतों की ख़याली दुनिया में कही सो जाऊं खो जाऊं तुझमे कुछ इस तरह ....जैसे दोपहर में जलती मोमबती का प्रकाश जैसे पानी में ...बर्फ के टुकड़े का अंश .. खोऊँ तुझमे कुछ इस तरह जैसे ... प्रकाश में खो जाता है प्रकाश ... तुझसे न रखूं कोई उम्मीद न ही कोई आस .. बस उड़ चलूँ तुम्हारे साथ मोहब्बत की एक अपनी नयी दुनिया में ... जहा तुम्हारी धड़कनो को सुन सकूँ जैसे वो मेरी हो भले एहसास अधूरे हो ..पर लगे की पूरे हो #NojotoQuote ख्वाइशें... ना ही मैं तेरा हूँ...और न ही तुझ में खोया हूँ है चाहता जरूर हूँ की तुझ में खो जाऊं .. तेरी चाहतों की ख़याली दुनिया में कही सो जाऊं