अब जो अब्र भी टूटकर बरसे तो भी प्यास ना बुझ पाए मैं वो बारानी हूँ जो क़तरा ए मोहब्बत से चमन हो जाए ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "बारानी" "baaraanii" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है बरसाती कोट, वो भूमि जो केवल वर्षा के सहारे हो एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है rain coat. अब तक आप अपनी रचनाओं में बदसाती कोट शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द बारानी का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- दिल भर आए और अब्र-ए-दीदा में पानी न हो ये ज़मीं सहरा दिखाई दे जो बारानी न हो