Eid Mubarak खुदा कैसे मनाएं ईद बहुत बुरा वक़्त आया है, बंदगी के पाक माह रमजान ने खूब रुलाया है। अदा की नमाजे भी हमने आरती भी उतारी है, सुनी ना फरियाद हमारी झुकी दुनिया सारी है। अब भी हम तुमसे दुआओं की भीख मांग रहे, ईदी के बदले जिदंगियों की सलामती मांग रहे। तू नहीं चाहता क्या जमीं पे चैन ओ अमन रहे, तेरी बनाई दुनियां में इंसान खूब खुशहाल रहे। हो गई जो हम इन्सानो से भूल उसे माफ करो, पाक मौके पर इन्सानों की दुआएं कबूल करो। JP lodhi 13/05/2021 ©J P Lodhi. #HappyEid #poetryunplugged #Nojotowriters #Nojotofilms #Nojotonews #nojotofaimily #Poetry