Nojoto: Largest Storytelling Platform

हुस्न की तारीफ़ तो करती रहेंगी महफिलें अगर वो पलट क

हुस्न की तारीफ़ तो करती रहेंगी महफिलें
अगर वो पलट कर देख लें तो समझना इश्क है

यूं तो जवानी के जोश में होश गँवाते हैं सभी
अगर झुर्रियाँ भी प्यारी लगने लगें तो समझना इश्क है

चेहरे और जिस्म के तो मिलेंगे बहुत तलबग़ार भी
अगर कोई रूह छू ले तो समझना इश्क है

अपने लिए बातों के मतलब तो बदलते हैं सभी
अगर तुम्हारे लिए कोई खु़द को बदल ले तो समझना इश्क है

छीन लेती है हर वो चीज़ दुनिया जो हमें अजीज़ है
अगर कोई महसूस यादों में कर ले तो समझना इश्क है

संग तेरे सब हँसेंगे,यही दुनिया की रीत है
अगर कोई आँसुओं को पढ़ ले तो समझना इश्क है

जब चलोगे संग मेरे तो मिलेंगी ठोकरें बहुत
अगर ठोकरों को कोई नसीब समझ ले तो समझना इश्क है...
© trehan abhishek













 #हुस्न #जवानी #जोश #झुर्रियाँ #manawoawaratha #yqdidi #yqaestheticthoughts #yqrestzone
हुस्न की तारीफ़ तो करती रहेंगी महफिलें
अगर वो पलट कर देख लें तो समझना इश्क है

यूं तो जवानी के जोश में होश गँवाते हैं सभी
अगर झुर्रियाँ भी प्यारी लगने लगें तो समझना इश्क है

चेहरे और जिस्म के तो मिलेंगे बहुत तलबग़ार भी
अगर कोई रूह छू ले तो समझना इश्क है

अपने लिए बातों के मतलब तो बदलते हैं सभी
अगर तुम्हारे लिए कोई खु़द को बदल ले तो समझना इश्क है

छीन लेती है हर वो चीज़ दुनिया जो हमें अजीज़ है
अगर कोई महसूस यादों में कर ले तो समझना इश्क है

संग तेरे सब हँसेंगे,यही दुनिया की रीत है
अगर कोई आँसुओं को पढ़ ले तो समझना इश्क है

जब चलोगे संग मेरे तो मिलेंगी ठोकरें बहुत
अगर ठोकरों को कोई नसीब समझ ले तो समझना इश्क है...
© trehan abhishek













 #हुस्न #जवानी #जोश #झुर्रियाँ #manawoawaratha #yqdidi #yqaestheticthoughts #yqrestzone