Nojoto: Largest Storytelling Platform

तू चला चल बस न देख मुड़के पीछे हो क्या रहा है ना


तू चला चल बस न देख मुड़के पीछे  हो क्या रहा है
ना सोच उस काफिले की क्या तकल्लुफ करता आ रहा है
ये भंवर है तेरी सोच के झरनों को जो पग पग बढ़ाए तेरी और चला आ रहा है
तू रख हिम्मत और कर ले दो दो हाथ जो तुझे तेरी मंज़िल  रोके तूफान ला रहा है
महादेव तेरे साथ है तो डर केसा✍️✍️

मेरी कलम✍️✍️ नयी मंज़िलों का सफ़र 
कब हुआ है आसान
ये कठिन रास्ते ही तो 
होते हैं मुसाफ़िर की पहचान

Collab करें YQ Didi के साथ।

#डरकैसा

तू चला चल बस न देख मुड़के पीछे  हो क्या रहा है
ना सोच उस काफिले की क्या तकल्लुफ करता आ रहा है
ये भंवर है तेरी सोच के झरनों को जो पग पग बढ़ाए तेरी और चला आ रहा है
तू रख हिम्मत और कर ले दो दो हाथ जो तुझे तेरी मंज़िल  रोके तूफान ला रहा है
महादेव तेरे साथ है तो डर केसा✍️✍️

मेरी कलम✍️✍️ नयी मंज़िलों का सफ़र 
कब हुआ है आसान
ये कठिन रास्ते ही तो 
होते हैं मुसाफ़िर की पहचान

Collab करें YQ Didi के साथ।

#डरकैसा
jaigupta4833

Jai Gupta

New Creator