Unsplash मुझे अंजान कर, जो मुझसे दूर चले गये हो काश अपनेपन के साथ विदा करते, तो बेहतर होता। तुम्हारे न होने से ज्यादा तकलीफ अंजान होने से हो रही काश करीब रख मुझसे ही जाने को कहते, तो बेहतर होता। हर रोज तरह तरह के ख्याल कचोटते है ,मुझे रुलाते है बहुत काश मेरे मन के द्वंद को विराम दिया होता, तो बेहतर होता। हमारे रिश्ते के वजूद को एकदम से गायब कर दिया काश इसे खूबसूरती से खत्म किया होता ,तो बेहतर होता। कि काश मुझे एक बार अलविदा किया होता, तो बेहतर होता। ©Ankita Tantuway कि काश मुझे एक बार अलविदा किया होता तो बेहतर होता #Love #library