इश्क में सामने वाला मिले या ना मिले इसकी जुस्तुजू नहीं रहती इश्क का तो पहला ये ही उसूल हैं, फिर किसी से एक तरफा मोहब्बत ही क्यों ना हो, हाँ लेकिन उसे दुआ में माँगने से, पाने की उम्मीद ज्यादा हो जाती हैं, अगर फिर भी ना मिले तो इश्क थोड़ी ना कम हो जाता हैं। 24/9/23 9:03 p. m. @ubaidakhatoon✍️ ©Ubaida khatoon Siddiqui #SongOfLove #Ubaidakhatoon #ubaidawrites