Nojoto: Largest Storytelling Platform

दुनिया की भी अजीब रीत है कल तक जो थी हमारी गुड़िया

दुनिया की भी अजीब रीत है
कल तक जो थी हमारी गुड़िया
आज वो किसी दूसरे की मीत है

एक घर को छोड़ नए घर जाना होता है
पुराने रिश्तों को छोड़ नए रिश्ते सजाना होता है

बहुत जल्द पराई कहलाती है ये
दुख पड़े या मिला करे उसको सुख
रिश्तों मे अपना किरदार बखूबी निभाती है ये

सबसे शक्तिशाली एक औरत ही होती है
बच्चपन के रिश्तों को पल भर मे खोती है

अपनी इच्छाओं को पीछे रख घर मे हाथ बटाती है
एक औरत ही हो सकती है इस दुनिया मे
जो परिवार के खातिर जिंदगी भर संघर्ष कर जाती है

– Vikas Gupta

©Vikas Gupta #Feminism
दुनिया की भी अजीब रीत है
कल तक जो थी हमारी गुड़िया
आज वो किसी दूसरे की मीत है

एक घर को छोड़ नए घर जाना होता है
पुराने रिश्तों को छोड़ नए रिश्ते सजाना होता है

बहुत जल्द पराई कहलाती है ये
दुख पड़े या मिला करे उसको सुख
रिश्तों मे अपना किरदार बखूबी निभाती है ये

सबसे शक्तिशाली एक औरत ही होती है
बच्चपन के रिश्तों को पल भर मे खोती है

अपनी इच्छाओं को पीछे रख घर मे हाथ बटाती है
एक औरत ही हो सकती है इस दुनिया मे
जो परिवार के खातिर जिंदगी भर संघर्ष कर जाती है

– Vikas Gupta

©Vikas Gupta #Feminism
vikasgupta5213

Vikas Gupta

New Creator