Nojoto: Largest Storytelling Platform

किरदार निभाने आये है ******************* इस रंग ब

किरदार निभाने आये है
*******************

इस रंग बदलती दुनिया में हम किरदार 
निभाने आये हैं।
कितनी उमर ये ना जाने हम व्यवहार 
दिखाने आये है।
बालक बन घर की रौनक हम चहकार 
सुनाने आये है।
यहाँ युवा रूप में हरदम हम नव उदगार
जगानें आये है।
कही मातृ रूप धर कर हम स्नेह उपहार
दिलाने आये है।
पितृवृक्ष से तपते  घर को हम छायादार
बनाने आये है।
इस रंग बदलती दुनिया में हम किरदार
निभाने आये है।

सुधा भारद्वाज"निराकृति"
विकासनगर उत्तराखण्ड

©सुधा भारद्वाज"निराकृति"
  #किरदार