अजी सरकार..; फिर नज़ाकत की क्या दरकार ख़ूब वो बहते पानी का भी हुनर देता है तुझे जो सब्र इस क़दर अगर वाक़ई मज़बूत हैं तेरे इरादे इस पत्थर को मुजस्सिम बना दे नज़ाकत - कोमलता क्यूंकि शायद कोमल रहोगे तो समुद्र भी अपनी लहरें वापस ले जाएगा लेकिन रेत को नुकसान नहीं होगा #life #challenge #सच्चेमित्र #arshi_ibtisam #yqbaba #urdu #shayari #YourQuoteAndMine Collaborating with Arshi Ali नज़ाक़त अपनी बनाए रखिए हुज़ूर सुना है बहता पानी पत्थर को चीर देता है