जाति में बाँटने का काम सरकारें करती है नेता करते हैं और अपनी राजनीति की दुकान चलाते हैं। बिहार का ही देख लो,पिछड़ेपन की हद आज के जमाने में भी फिर भी वहाँ के नेता जनता की सेवा के नाम पर कभी एक नहीं होते लेकिन "जातिगत जनगणना" के मुद्दे पर वो एक होकर प्रधानमंत्री से मिलने चले गए। #politics #yqdidi #welfare #society