Nojoto: Largest Storytelling Platform

दुनिया को अलविदा कहा तुमने मुझसे केहना, तु भुल गई

दुनिया को अलविदा कहा तुमने
मुझसे केहना, तु भुल गई 
अभी भी इंतजार बैठा हु तेरे
ठिकसे बिछडना भी तु भुल गई |

सासे, अब भी बाकी है वैसे
पर अब मै, जिंदा नही
रूह, जो तेरे साथ चली गई  
उसे वापिस देना,भी तो भुल गई|


आधा-अदमरा करके , चली गई तु
ठिकसे कत्ल करना भी, भुल गई  |
खुद तो तु आझाद हो गई
मुझे आझाद करना तु भुल गई

जिंदगी  बेवफा निकली थी  तेरी ,
बेवफा तु थी नही
ईस लिए ,रिश्ता मै अपना आज भी निभा रहा हूँ ,
जिसकी मंजिल भी कोई नही

तेरे बिन जिना सिख लिया ,अब तुमसे कोई गिला नही 
बस थोडा वो हिसाब करना , तुम भुल गई
मेरे, हिस्से मे आई मोहब्बत को निभा रहा हु मै
मगर तुम निभाना भुल गई |

©kumar sandhyanand तू भूल गई... 


#hindiurdushayri #poem #shayariquotes #writer #sandhyanand
#feelings #love #quotes #life #poem
दुनिया को अलविदा कहा तुमने
मुझसे केहना, तु भुल गई 
अभी भी इंतजार बैठा हु तेरे
ठिकसे बिछडना भी तु भुल गई |

सासे, अब भी बाकी है वैसे
पर अब मै, जिंदा नही
रूह, जो तेरे साथ चली गई  
उसे वापिस देना,भी तो भुल गई|


आधा-अदमरा करके , चली गई तु
ठिकसे कत्ल करना भी, भुल गई  |
खुद तो तु आझाद हो गई
मुझे आझाद करना तु भुल गई

जिंदगी  बेवफा निकली थी  तेरी ,
बेवफा तु थी नही
ईस लिए ,रिश्ता मै अपना आज भी निभा रहा हूँ ,
जिसकी मंजिल भी कोई नही

तेरे बिन जिना सिख लिया ,अब तुमसे कोई गिला नही 
बस थोडा वो हिसाब करना , तुम भुल गई
मेरे, हिस्से मे आई मोहब्बत को निभा रहा हु मै
मगर तुम निभाना भुल गई |

©kumar sandhyanand तू भूल गई... 


#hindiurdushayri #poem #shayariquotes #writer #sandhyanand
#feelings #love #quotes #life #poem