Nojoto: Largest Storytelling Platform

उनके सादेपन में हम ऐसे उलझे कि हम उन्हीं में सुलझ

उनके सादेपन में हम ऐसे उलझे
कि हम उन्हीं में सुलझ गए,
जब तलक हमे यह एहसास हुआ
तब तलक हम जा-निसार कर चुके।
बस गम इस बात का था, 
कि प्यार इक-तरफा ही रह गया...... टुटे हुए दिल की दास्तां।
#hindiquotes  #broken_heart #incomplete_life
उनके सादेपन में हम ऐसे उलझे
कि हम उन्हीं में सुलझ गए,
जब तलक हमे यह एहसास हुआ
तब तलक हम जा-निसार कर चुके।
बस गम इस बात का था, 
कि प्यार इक-तरफा ही रह गया...... टुटे हुए दिल की दास्तां।
#hindiquotes  #broken_heart #incomplete_life