White पहला प्यार तेरी आँखों में देखा तो हर ख़ुशी दिख गयी सोचती हूँ क्या था तेरी आँखों में जो मैं खिल गयी अजीब सा महसूस कुछ कर रही थी मैं अलग सी चमक कुछ थी मेरे चेहरे पे सोचा बताऊँ किसी को पर क्या बताऊँ पता नहीं क्या था वो एहसास कौन था तू भूल न पायी रातों को काफी कोशिश के बाद भी सो न पायी सवाल से घिरी, उलझन मन की सुलझा न पायी ढूंढ रही थी तेरी आँखों को जहाँ देखा था पहले तुझको पूछ रही थी सबसे पर अनजान थी कि तू देख रहा था मुझको दिल मेरा धड़का ज़ोरों से जब टकराई मेरी नज़रें तुझसे पता नहीं फिर क्या हुआ खो गए हम दोनों पूरे दिल से बदल गयी मैं पूरी बन गया तू दुनिया मेरी वो बातें वो मुलाकातें बन गयी थी आदत मेरी हम दोनों और हमारा साथ सबसे प्यारा था वो पहली नज़र का, वो मेरा पहला प्यार था ©Anjali #love_shayari hindi poetry on life poetry quotes hindi poetry poetry in hindi poetry lovers