Nojoto: Largest Storytelling Platform

रही होगी तुम्हारी भी मज़बूरी कुछ, वर्ना इतना कोई ब

रही होगी तुम्हारी भी मज़बूरी कुछ,
वर्ना इतना कोई बेरह़म नहीं होता !
जाओ माफ़ किया, - मैने सुना है की,
माफ़ी से बड़ा कोई मरहम नहीं होता !
____________________________

न शिक़वा न गिल़ा न शिकायत़ कोई,
न मिन्नत न दुआ न हिदायत कोई !
तूम सम्भल गई, मैं भी सम्भल लूंगा,
वैसे भी कई साहिलों से टकराकर, 
यूं किनारा कोई खतम नहीं होता !!

जाओ माफ़ किया, - मैने सुना है की,
माफ़ी से बड़ा कोई मरहम नहीं होता !


 #yqbaba #yqdidi #yqhindi #sahil #kinara #maaf #mazburi
रही होगी तुम्हारी भी मज़बूरी कुछ,
वर्ना इतना कोई बेरह़म नहीं होता !
जाओ माफ़ किया, - मैने सुना है की,
माफ़ी से बड़ा कोई मरहम नहीं होता !
____________________________

न शिक़वा न गिल़ा न शिकायत़ कोई,
न मिन्नत न दुआ न हिदायत कोई !
तूम सम्भल गई, मैं भी सम्भल लूंगा,
वैसे भी कई साहिलों से टकराकर, 
यूं किनारा कोई खतम नहीं होता !!

जाओ माफ़ किया, - मैने सुना है की,
माफ़ी से बड़ा कोई मरहम नहीं होता !


 #yqbaba #yqdidi #yqhindi #sahil #kinara #maaf #mazburi