घर आपका है --------------- आज घर के स्वामी ने कहा यह घर मेरा है, मैं जैसे कहूं वैसे ही सब कुछ होगा। तब घर की कहलाती स्वामीनी ने कहा ठीक है स्वामी। दूसरे दिन सुबह स्वामी गुस्से से हो गया लाल जब उसने देखा घर में एक भी चीज न थी उसकी जगह पर। पूछने पर स्वामिनी ने बताया आपने कहा था हर एक चीज आपकी मर्जी से होनी चाहिए क्योंकि यह घर आपका है। (स्वामी स्वामीनी को ताकता रहा।) फिर स्वामीनी मुस्कुराते हुए बोली, यह घर आपका है इसलिए सजावट भी आपके हिसाब से होगी, जैसे चाहे वैसे सजा लीजिए। मैंने जो कुछ भी अपने हिसाब से रखा था वह सब कुछ हटा दिया है। 👩👩 #shortstory #fictionforreality #patriarchy #womenslife #societyissues #yqdidi #yqbaba #grishmastories